11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के यहां सैकड़ों फाइलें लंबित, विवि का कामकाज ठप

Bihar News: कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही विवि गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया.

Bihar News: भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि रजिस्ट्रार के यहां सैकड़ों फाइलें लंबित है. विवि का कामकाज ठप पड़ने लगा है. विवि, पीजी विभागों व हॉस्टलों में होने वाले मरम्मती और निर्माण कार्य पर भी असर पड़ने लगा है. दरअसल, कुलपति रविवार की सुबह में टीएमबीयू परिसर स्थित टिल्हा कोठी, नवनिर्मित मल्टी पर्पस हॉल, सेंट्रल लाइब्रेरी के रास्ते निरीक्षण किया. इसके साथ ही विवि के गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया. इस दौरान गेस्ट हाउस में विवि अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुलपति ने कहा की रजिस्ट्रार की कार्य शैली अच्छी नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय का विकास कार्य ठप हो गया है.

वीसी ने इंजीनियर की कार्यशैली पर जतायी नाराजगी

वीसी ने इंजीनियर की कार्यशैली पर भी नाराजगी जतायी. उन्हें अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने के निर्देश दिया. विवि इंजीनियर को मरम्मती और नये निर्माण से संबंधित साप्ताहिक कार्य प्रगति रिपोर्ट कुलपति को देने होंगे. इसके साथ ही पीजी गर्ल्स हॉस्टल में यूजीसी फंड से अर्द्धनिर्मित छात्रावास को विवि के स्तर से बचे काम को पूरा कराने के लिए इंजीनियर को अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में जलजमाव को रोकने के लिए ऊंचा कर सड़क निर्माण कराने का भी निर्देश दिया है. सोमवार को विवि में होने वाली बिल्डिंग कमेटी की बैठक में सभी एजेंडों को रखने के लिए कहा है. वीसी ने कहा कि इस बार सिंडिकेट की बैठक का मुद्दा विवि के विकास में अवरोध को खत्म करने से जुड़ा होगा. साथ ही फाइल को पेंडिंग रखने वाले अधिकारी से भी जवाब मांगा जायेगा.

को-ऑर्डिनेटर व इंजीनियर की कार्यशैली पर क्षोभ प्रकट किया

बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मरम्मती कार्य की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं किये जाने पर कुलपति ने नाराजगी जाहिर की है. संबंधित जिम्मेवार सह को-ऑर्डिनेटर व विवि इंजीनियर की कार्यशैली पर क्षोभ प्रकट किया है. उन्होंने कहा की जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करते है. उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा. विश्वविद्यालय में चार्टर एकाउंटेंट व इलेक्ट्रिकल इंजीनियर नियुक्त किये जायेंगे. विवि प्रशासनिक भवन के सामने खाली पड़ी जमीन पर पेपर ब्लॉक बिछाए जायेंगे. साथ ही वहां वाहन शेड भी बनाने का निर्देश दिया है.

Also Read: Bihar News: भागलपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आठ डॉक्टरों के चेंबर के आगे लगे नेम प्लेट, कल से इलाज शुरू

कुलाधिपति कर सकते है नवनिर्मित मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन

कुलपति प्रो लाल ने कहा की खेलो इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में नव निर्मित मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन कुलाधिपति करेंगे. उनके आगमन व उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा पर कुलपति ने अधिकारियों के साथ मंत्रणा किया. साथ ही विवि के टिल्हा कोठी लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी तक सड़क के दोनों किनारे बाढ़ पीड़ितों के द्वारा तंबू व मवेशी बांधे जाने के कारण कुलाधिपति के कार्यक्रम में समस्या उत्पन्न हो सकती है. कुलाधिपति के आगमन को देखते हुए टीएमबीयू प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. साथ ही विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग के दोनों किनारे विभिन्न प्रकार की दुकानें लगने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है. कुलपति ने प्रॉक्टर और इंजीनियर को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया है. बैठक में वित्तीय परामर्शी दिलीप कुमार, वित्त पदाधिकारी ब्रज भूषण प्रसाद, सीसीडीसी डाॅ एसी घोष, डीओ अनिल सिंह, एमबीए निर्देशक डाॅ निर्मला कुमारी, पीआरओ डाॅ दीपक कुमार दिनकर, इंजीनियर संजय कुमार, अंजनी कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें