14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sadhana Shivdasani Birth Anniversary: जब हेयर स्टाइल की वजह से एक्ट्रेस पर भड़के राज कपूर, घर बसा लेने की दी सलाह

Sadhana Shivdasani Birth Anniversary: 60-70 दशक में अपनी एक्टिंग और हेयर स्टाइल के लिए मशहूर एक्ट्रेस साधना शिवदासानी की आज बर्थ एनिवर्सरी है.

Sadhana Shivdasani Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन और प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों में से एक साधना शिव शिवदासानी की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 2 सितंबर, 1941 को कराची में जन्मी साधना, देश के बंटवारे के बाद अपने परिवार के साथ कराची से सपनों की नगरी मुंबई में आ गई थीं. बता दें कि एक्ट्रेस 60-70 दशक की स्टाइलिश अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार थीं. आज हम उनके नाम पर मशहूर हेयरस्टाइल और जीवन से जुड़े कई दिलजस्प किस्सों के बारे में बताएंगे.

साधना के नाम पर पड़ा साधना कट

साधना शिवदासानी ने अपने एक्टिंग करियर में कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया था. एक्ट्रेस जितनी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर थीं, उससे कई ज्यादा अपनी हेयरस्टाइल के लिए चर्चे में बने रहती थीं. बता दें कि उस समय की लड़कियां उनके हेयर स्टाइल को इतना पसंद करती थीं कि, वह अपने बाल भी एक्ट्रेस की ही तरह कटवाती थीं. उनके इस हेयर स्टायल का नाम साधना कट पड़ गया, जिसे आज भी कई लड़कियां फॉलो करती हैं.

Also Read: September 2024 Ott and Theatre Releases:सितम्बर में ओटीटी से लेकर थिएटर में खूब होगा मनोरंजन

हेयर स्टाइल की वजह से राज कपूर से हुआ विवाद

साधना शिवदासानी अपनी हेयर स्टाइल का बहुत ध्यान रखती थीं, इतना की एक बार इससे परेशान होकर उनका दिग्गज एक्टर राज कपूर के साथ विवाद हो गया था. दरअसल, एक्ट्रेस अपने बालों को फिल्म के सेट पर ही सवारने लगती थीं, जिसके बाद राज कपूर ने साधना को एक्टिंग छोड़कर घर बसाने को कह दिया था. इस विवाद के बाद कई सालों तक दोनों में अनबन बनी रहीं.

Also Read: September OTT Release: अगस्त के बाद भी नहीं थमेगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला, आ रही हैं ये क्राइम-थ्रिलर फिल्में और सीरीज

साधना शिवदासानी की फिल्में

साधना शिवदासानी ने अपने कैरियर कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इनमें लव इन शिमला, मेरा साया, वो कौन थी, राजकुमार जैसी कई शामिल हैं. सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए साल 2002 में उन्हें अंतराष्ट्रीय फिल्म अकादमी ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें