मधुपुर. नप कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित हुई है. हड़ताल के फलस्वरूप गांधी चौक, रामचंद्र बाजार हटिया, सरदार पटेल रोड, हाजी गली, स्टेशन रोड, भगत सिंह चौक, कुंडु बंगला और पनाहकोला रोड समेत कई स्थानों पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. गंदगी से संक्रमण के कारण महामारी का खतरा बढ़ गया है. कचरे के सड़ांध से लोग कभी भी बीमार हो सकते हैं. उल्लेखनीय है कि नप के स्थायी कर्मचारियों के साथ-साथ दैनिक वेतनभोगी और अनुबंध कर्मी भी हड़ताल में शामिल हैं. नप कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में दैनिक और मानदेय कर्मियों की सेवाओं का नियमितकरण, निकाय कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्ण राशि का आवंटन, सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ तथा अन्य भुगतान सरकार के कोष से करने, निकाय कर्मियों को उच्चतर पदों पर पदोन्नति, आउटसोर्सिंग मजदूरों के मजदूरी भुगतान के लिए सरकारी स्तर पर कार्रवाई और सभी निकाय कर्मियों को बीमा लाभ प्रदान करने की मांगें शामिल है. झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर 23 अगस्त से कर्मचारियों ने हड़ताल प्रारंभ की है, जिसमें पांच प्रमुख मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन तथा जुलूसों के माध्यम से चरणबद्ध आंदोलन जारी रखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है