चौसा
इधर चौसा बाजार में बिजली विभाग की टीम ने 11 हजार वाल्ट के 225 किलो एलुमिनियम के तार के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा. उसके बाद कारोबारी के खिलाफ चौसा थाना में केस दर्ज करायी गयी. विद्युत कनीय अभियंता राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि 11 हजार वोल्ट में उपयोग होने वाले एल्युमीनियम के तार की खरीदारी कर बर्तन निर्माण करने का काम किया करता है. सूचना पर जब विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की तो वहां 225 किग्रा तार बरामद हुआ. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार एवं अन्य अधिकारियों की सहयोग से चोरी की गई तार की बरामद की बरामदगी हो पायी है. प्रशिक्षु डीएसपी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के सत्यापन के बाद चौसा पुलिस के सहयोग से 225 किलो एल्यूमीनियम की तार जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है