10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ रोगियों की हुई जांच

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया.

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार चितरंजन रोड महिला विद्या मंदिर गली में स्थित लायंस सेवा सदन में लायंस क्लब की ओर से संचालित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में दो सौ रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया. प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार को भी आयोजित शिविर में क्लब के चार्टर मेंबर और चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा ने करीब 158 जरूरतमंद मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. इस दौरान ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की जांच के उपरांत आवश्यक परामर्श के साथ मरीजों को निशुल्क दवा भी उपलब्ध करायी गयी. दवा का वितरण क्लब के मेंबर प्रेमचंद कुमार के सहयोग से किया गया. मरीजों की लगातार पहुंच रही भीड़ को नियंत्रित करने में क्लब के सदस्य विभाष कुमार की सराहनीय योगदान देखी गयी. जबकि पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के तहत इस रविवार को भी कलकत्ता से आये नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा लगभग 42 जरूरतमंदों की निशुल्क जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया. लायंस क्लब के इस शिविर के माध्यम से नेत्र रोग से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को केवल तीन सौ रुपये में आंखों की जांच के साथ पॉवर का शीशा फ्रेम के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका लाभ सीधे शहर के लोगों को सहजता से उपलब्ध हो जाता है. इस शिविर के सफल संचालन में क्लब के प्रेसिडेंट संजीव कुमार स्नेही, वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विजय बंका, ओमप्रकाश ड्रोलिया, रंजन कुमार स्नेही के साथ साथ राहुल सिंघानिया ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया. वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण कुमार सिन्हा के अनुसार इस लायंस सेवा सदन को नेत्र रोग अस्पताल के रूप में विकसित करना क्लब का एक मुख्य उद्देश्य है. जिसके लिए सतत प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें