24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डेंगू मरीज बढ़ने पर सभी जिलों में अलर्ट

छिड़काव के साथ सभी अस्पतालों में बेड तैयार रखने का निर्देश

मुजफ्फरपुर. राजधानी में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. तैयारी करने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं सदर अस्पताल समेत पीएचसी में दाे-दाे बेड डेंगू मरीजाें के लिए रिजर्व करने की कवायद शुरू कर दी गई है. सभी बेड पर मच्छरदानी समेत अन्य सभी बचाव कार्य शुरू करने काे कहा गया है. जहां जरूरत हाे, वहां फाॅगिंग भी कराने को कहा गया हैं. अपर निदेशक डाॅ अशाेक कुमार ने जिला मलेरिया पदाधिकारी काे गाइडलाइन के साथ आवश्यक निर्देश दिया है. पिछले वर्ष डेंगू के भयावह स्थिति काे देखते हुए इस वर्ष बचाव के लिए जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. वहीं हर पंचायत और कस्बों में जागरूकता फैलाने को कहा गया हैं. नगरपालिका, नगर पंचायत और मुखिया से संपर्क कर उनका सहयाेग लेने की भी बात कही गई है. उनके सहयाेग से लारविसाइडल नामक दवा का छिड़काव करना है, ताकि लाेग छिड़काव कराने से रिफ्यूज नहीं कर सके. नोडल अधिकारी को भी जहां डेंगू मरीज मिले हैं, वहां जाकर स्थल चयन कर छिड़काव कराने को कहा गया है. यहां बता दें कि जिले में अभी तक 30 मरीज डेंगू के मिले हैं. इसमें सबसे अधिक मरीज मुशहरी में मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें