मुजफ्फरपुर.
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में प्रत्येक शनिवार काे छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया जाना है. सिविल सर्जन ने सभी पीएचसी प्रभारी काे इसके निर्देश भी दिये हैं, पर छात्राओं का हेल्थ चेकअप नहीं किया जा रहा है. इसपर पीएचसी प्रभारियों को शाेकाज किया गया है. उनसे सीएस ने रिपोर्ट मांगी है कि कितने शनिवार को हेल्थ चेकअप का आयोजन हुआ है. बच्चों में किसी प्रकार की बीमारी भी सामने आयी है या नहीं? छात्राओं का हेल्थ चेकअप कर उन्हें जरूरत के हिसाब से दवा देने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए सभी प्रभारियाें से डाॅक्टर व पारामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर मेडिकल टीम बनाने की बात कही गयी थी. सिविल सर्जन के आदेश के बाद पारू पीएचसी ने मेडिकल टीम गठित कर रिपाेर्ट भेज दी. देवरिया में अवस्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में यह टीम प्रत्येक शनिवार काे जांच करने भी गयी. लेकिन अभी तक कितनी छात्राओं का हेल्थ चेकअप किया गया, इसकी रिपोर्ट किसी भी पीएचसी ने नहीं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है