महिला चिकित्सकों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में महिला चिकित्सकों के संबंध में दिये गये आपत्तिजनक बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करके महिला चिकित्सकों के बारे में की गयी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है. सांसद ने कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है, तो उन्हें इसका खेद है. उन्होंने कहा : मैं अपना बयान वापस लेती हूं. मेरा इरादा हमेशा महिलाओं के कल्याण और अधिकारों के लिए काम करने का रहा है और जो आगे भी रहेगा. सांसद दस्तीदार द्वारा एक निजी चैनल के कार्यक्रम में महिला चिकित्सकों को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर चिकित्सकों ने नाराजगी जतायी थी और उन्होंने भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) से निलंबित करने की मांग की थी. तृणमूल सांसद आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की पूर्व छात्रा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है