22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमना बाजार में घनी आबादी के समीप कब्रिस्तान बनाने का विरोध

रमना बाजार में घनी आबादी के समीप कब्रिस्तान बनाने का विरोध

प्रखंड मुख्यालय के बाजार की घनी आबादी के पास कब्रिस्तान बनाने की योजना की जानकारी होने के बाद बाजार वासियों में नाराजगी है. कब्रिस्तान बनाने के विरोध में लोगों ने बैठक की. इसमें लिए गये निर्णय के तहत इस कब्रिस्तान की घेराबंदी व सुंदरीकरण योजना को रद्द करने के लिए शनिवार को सीओ सह बीडीओ बासुदेव राय को ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. यह योजना कल्याण विभाग से स्वीकृत है. जिसकी प्राक्कलन राशि 15.38 लाख रुपये है. ग्रामीणों ने इसे लूट योजना व आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाली योजना बताया है.

आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश : इस संबंध में श्याम किशोर गुप्ता, ओम प्रकाश सोनी,त्रिपुरारी सोनी, संतोष प्रसाद गुप्ता,विक्की गुप्ता, उमेश प्रसाद,संजय गुप्ता, बसंत सोनी,धनंजय कुमार सोनी, राजकुमार प्रसाद, दीपक सोनी, रामचंद्र राम, धनंजय गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, विश्वकर्मा सोनी, रवि गुप्ता व राजू गुप्ता सहित कई लोगो ने कहा कि एक विशेष समुदाय के लिए प्रखंड कार्यालय के समीप पहले से ही बड़े भू भाग पर कब्रिस्तान बना हुआ है. उसके सुंदरीकरण के लिए भी 24 लाख की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए सभी समुदाय के लोगों ने खुशी जाहिर की. लेकिन सरकारी रुपये की बंदरबांट करने व आपसी सौहार्द बिगाड़ने के लिए कुछ लोगों द्वारा रमना बाजार की घनी आबादी के पास महज तीन डिसमिल भूमि पर 15.38 लाख रु से इसकी घेराबंदी की स्वीकृति जिला कल्याण विभाग से करायी गयी है. जबकि इस भूमि पर कभी भी संबंधित समुदाय ने किसी शव को मिट्टी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि यह केवल चंद लोगों द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है.

योजना रद्द नहीं हुई, तो पुरजोर विरोध : उन्होंने कहा कि इस योजना को रद्द करने के लिए सीओ सह बीडीओ वासुदेव राय को आवेदन दिया गया है. अगर यह योजना रद्द नहीं की गयी, तो इसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. लोगों ने कहा कि कब्रिस्तान निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर ही डिहवार स्थल व दुर्गा मंदिर अवस्थित है. आवेदन में श्रवण कुमार पासवान, सचीन कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, आदित्य गुप्ता एवं पंकज सोनी सहित लगभग 60 लोगों के नाम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें