14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत मोनिका के जीवन से मिलती है प्रार्थना करने की प्रेरणा : फादर थॉमस

जामपानी पल्ली में संत मोनिका का पर्व मनाया गया

जामपानी पल्ली में माताओं के संरक्षक संत मोनिका का पर्व मनाया गया

सिमडेगा

. ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी पल्ली में रविवार को माताओं के संरक्षक संत मोनिका का पर्व मनाया गया. विनती उपवास फादर अशोक तोपनो, फादर अगुस्टीन आइंद ने कराया. सलंगापोंछ भिखारिएट के डीन सह पल्ली पुरोहित फादर थॉमस सोरेंग ने मिस्सा पूजा करायी. उन्होंने कहा कि संत मोनिका का जीवन निरंतर प्रार्थना करने की प्रेरणा देती है. वह प्रेरणा देने वाली महिला थी और माताओं की आदर्श थी. उन्होंने अपने पति को ख्रीस्तीय विश्वास की ओर प्रेरित किया. अपने बच्चों के सुख-दुख में साथ दिया. ईश्वर ने उसकी प्रार्थना सुनी और समय पर उसे पूरा किया. उर्सुलाइन कॉन्वेंट के सिस्टर शोसन भेंगरा की अगुवाई में हॉस्टल के बच्चियों ने प्रवेश नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही गीत प्रस्तुत किये. मिस्सा पूजा के बाद माताओं का स्वागत अभिनंदन किया गया. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना, झामुमो जिला युवा मोर्चा सचिव राजेश टोप्पो, हेड प्रचारक विलियम केरकेट्टा, उर्सुलाइन कॉन्वेंट के सिस्टर किरण एक्का, सिस्टर कोरनेलिया डुंगडुंग, सिस्टर राज किशोरी मिंज, सिस्टर ज्योति एक्का, सिस्टर शांति लकड़ा, सिस्टर रंजना तिर्की, महिला संघ की सभा नेत्री शांति मिंज, युवा संघ अध्यक्ष अरविंद सोरेंग, एडलिन टेटे, कैथलिक सभा अध्यक्ष एड्रियन कंडूलना, पाचोरा कैथलिक सभा सरपंच विजय सोरेंग, कॉसमॉस कुल्लू, संदीप किड़ों, फेलिक्स सोरेंग, सुनील केरकेट्टा, रसाल डुंगडुंग, पुष्पा बिलुंग, फुर्तुस बिलुंग आदि उपस्थित थे.

संत मोनिका के आदर्शों को अपनायें : फादर

कुरडेग.

प्रखंड के कैथोलिक पल्ली खालीजोर समेत कई गिरजाघरों में रविवार को संत मोनिका पर्व मनाया गया. मौके पर खालीजोर पल्ली में फादर सुनील तिर्की की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान कराया गया. फादर सुनील तिर्की ने कहा कि संत मोनिका महिलाओं की आदर्श व संरक्षक संत हैं. हमें संत मोनिका के आदर्शों को अपने जीवन में लागू करना चाहिए. मौके पर फादर बिपिन किशोर सोरेंग, फादर रंजीत डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

25 बुजुर्ग महिलाओं को किया गया सम्मानित

सिमडेगा.

केरसई प्रखंड के टैंसेर पल्ली में संत मोनिका पर्व मनाया गया. कार्यक्रम में युवतियों ने मनमोहक नृत्य करते हुए मुख्य अतिथि जिप सदस्य जोसिमा खाखा व पुरोहितों को मंच तक लाया. फादर जेम्स लकड़ा की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. मिस्सा पूजा में उनका सहयोग फादर पीटर, फादर सुमन, फादर विपिन ने किया. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि संत मोनिका पर्व महिलाओं के लिए उत्साह का दिन है. यह पर्व महिलाओं को सम्मान देने का दिन है. संत मोनिका पर्व के मौके पर महिलाओं को हमेशा सम्मान देने का संकल्प दोहरायें. उन्होंने संत मोनिका को आदर्श मां बताते हुए उनके जीवन से महिलाओं को प्रेरणा लेने की बात कही. जोसिमा खाखा ने 25 बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया. साथ ही सभी महिलाओं को संत मोनिका पर्व की बधाई दी. कार्यक्रम में धर्मप्रांतीय काथलिक महिला संघ की जोसफा कुजूर, सिस्टर अमृता, सिस्टर सिलबिना, उर्मिला, शोभेन, लीला, जूली, रजनी कुल्लू, फिलिसिता केरकेट्टा, रानी आदि उपस्थित थे.

सिकरियाटांड़ में संत मोनिका पर्व मनाया गया

सिमडेगा

. पाकरटांड़ प्रखंड के सिकरियाटांड़ में संत मोनिका पर्व मनाया गया. फादर सिलबानुस डुंगडुंग की अगुवाई में मिस्सा पूजा हुई. फादर सिलबानुस ने कहा कि संत मोनिका की तरह महिलाएं आदर्श मां बनें. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झापा युवा नेत्री आइरीन एक्का उपस्थित थी. उन्होंने कहा कि संत मोनिका महिलाओं की आदर्श मां हैं. कठिन परिस्थितियों में भी आदर्श मां बनी और लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनी. आज हम सभी को संत मोनिका के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. कार्यक्रम में प्रचार जोन डुंगडुंग, अनुकरण लकड़ा, सुजीत, अमन खेस, अनिमा बिलुंग,अनुपा मिंज, एलिस डुंगडुंग, विजेता डुंगडुंग, सोनी, उर्मिला डुंगडुंग, कृति किड़ो, अरविंद डुंगडुंग, गिलाबर किड़ो, जॉर्ज डुंगडुंग, अलबिनुश डुंगडुंग, लेवनुस डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें