15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध रूप से डंप बालू जब्त

दंगवार हाइस्कूल के समीप डंप किया गया था बालू

हुसैनाबाद. हुसैनाबाद एलआरडीसी गोरांग महतो, सीओ पंकज कुमार ने रविवार को दंगवार हाइस्कूल के समीप अवैध रूप से डंप किये गये बालू को जब्त कर लिया. जब्त बालू को दंगवार पंचायत के मुखिया अमरेंद्र ठाकुर को पंचायत सचिवालय में रखवाने का निर्देश दिया गया है. जब्त बालू करीब 20 ट्रैक्टर बताया गया है. इसकी सूचना पलामू उपायुक्त व खनन विभाग को भी दे दी गयी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर जब्त किये गये बालू का उपयोग विकास कार्यों में किया जायेगा. पूर्व में भी बड़ेपुर गांव से बालू जब्त किया गया था. इस दौरान दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता मौजूद थे.

चार वाहन जब्त, तीन का कटा चालान

मेदिनीनगर. पलामू डीसी शशिरंजन के निर्देश के आलोक में अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला परिवहन पदाधिकारी ने रविवार को सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान अवैध तरीके से परिवहन कर रहे चार वाहनों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को शहर के टीओपी टू परिसर में रखा गया है. डीटीओ ने बताया कि जब्त तीन वाहनों का चालान अॉन लाइन काटा गया. इन वाहनों पर छर्री व डस्ट लोड था. यह अभियान व्यवसायिक वाहन के खिलाफ जारी रहेगा.

किराना दुकान में चोरी

ऊंटारी रोड. लुंबा सतबहिनी पंचायत के नौगढ़ गांव में बीती रात मदन प्रजापति के किराना दुकान में चोरी हो गयी. भुक्तभोगी ने बताया कि चोर दुकान का करकट तोड़कर दो हजार नकद व सामान चुरा ले गये हैं. करीब 20 दिन पहले भी दुकान में चोरी हुई थी. घटना की सूचना पर उंटारी रोड थाना के एएसआइ मुन्ना कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. ग्रामीणों से पूछताछ की. कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें