19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेमा के सकरी नदी में डूबने से बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव के समीप पानी से भरे सकरी नदी में डूबने एक एक छह वर्षीय बालक हंस कुमार की मौत हो गई.

शेखोपुरसराय. थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव के समीप पानी से भरे सकरी नदी में डूबने एक एक छह वर्षीय बालक हंस कुमार की मौत हो गई. मृतक क्षेमा गांव निवासी छोटू कुमार का पुत्र बताया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक का शव गांव से आधा किलो मीटर दूर नदी से बरामद किया गया. पानी के तेज बहाव में बालक भी पानी के धार में बह गया था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बालक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पहली कक्षा का छात्र था. दो भाईयों में वह बड़ा भाई था. इस बाबत मृतक के पिता ने बताया कि उसकी बहन गांव के बगल से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे कपड़ा साफ करने गई थी. मेरा पुत्र भी मेरी बहन के साथ नदी के किनारे चला गया. जहां पांव फिसलने से वह पानी से भरे नदी में डूब गया. साथ ही उसका शव नदी के धार में बहकर आगे चला गया. बाद में उन्हें घटना की जानकारी मिली. तब वो नदी के पास पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें