14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए पुरस्कृत

भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु प्रबंध समिति, बिहार द्वारा पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर में आयोजित दो दिवसीय विभागीय ज्ञान विज्ञान मेला - 2024 का शुभारंभ रविवार को हुआ.

राजगीर. भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु प्रबंध समिति, बिहार द्वारा पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर में आयोजित दो दिवसीय विभागीय ज्ञान विज्ञान मेला – 2024 का शुभारंभ रविवार को हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नालंदा के विभाग प्रचारक इंद्र नारायण एवं नालंदा विभाग प्रमुख राजेश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर विभाग प्रमुख राजेश ने कहा कि नालंदा प्राचीन काल से ज्ञानपीठ है. इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में ज्ञान के प्रति रुचि और नवाचार की सोच को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि इस मेले में विभागीय स्तर पर संगणक, अंग्रेजी, संस्कृति बोध, विज्ञान तथा वैदिक गणित के प्रश्न मंच की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं. प्राचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि गणित और विज्ञान मेले का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और गणित के प्रति रुचि जगाना है. नवाचार की नई सोच को विकसित करना है. प्रश्न मंच के माध्यम से छात्रों में व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ नवीन कल्पनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. ज्ञान विज्ञान मेला के पहले दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मेला में पहले दिन नालंदा विभाग से 181 और सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर के 137 छात्र- छात्राएं शामिल हुये. शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग के लिए अलग-अलग प्रश्न मंच बनाये गये थे.सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित इस मेले में शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भैया-बहनों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया. सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने संस्कृत, शिशु वर्ग, बाल वर्ग और किशोर वर्ग में प्रथम स्थान, अंग्रेजी, शिशु वर्ग और बाल वर्ग में प्रथम स्थान तथा वैदिक गणित में अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके अलावे विज्ञान संगम, राजगीर में भी शिशु वर्ग ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. प्रतियोगिताओं के सभी सफल प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य और आचार्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार पा कर बच्चे काफी खुश दिख रहे थे. संस्कृति बोध में प्रथम, अंग्रेजी किशोर वर्ग में एसवीएम बाढ़ विद्या मंदिर प्रथम, बाल वर्ग में केशव विद्या मंदिर सैनिक स्कूल पटना प्रथम स्थान , गणित शिशु वर्ग एवं बाल वर्ग बख्तियारपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया – बहनें प्रांतीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस अवसर पर मंच संचालन अमन कुमार सिंह ने किया. मनोरंजन कुमार, ओंकार, अर्जुन शर्मा, संजय कुमार पांडेय, राजेश कुमार, बिरेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल सहित विद्यालय के आचार्य एवं दीदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें