22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में तीन लोग घायल

थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 भगवानपुर दियारा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 भगवानपुर दियारा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गया.मामले को लेकर दोनों पक्षों ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है. मारपीट को लेकर पीङित दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 9 भगवानपुर दियारा निवासी रामदयाल राय की पत्नी शांति देवी ने बछवाड़ा थाना में दिए गये आवेदन में बताया कि मेरा पुत्र अमन कुमार रास्ते से घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान मेरे ही ग्रामीण विरेन्द्र राय का पुत्र लालू राय अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेरे पुत्र के साथ बेरहमी से पिटाई की और गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया. बचाने के लिए जब मैं पहुंची तो उक्त व्यक्तियों ने मेरे साथ भी मारपीट करते हुए वस्त्र को खींचकर मुझे अर्धनग्न कर दिया. जब आसपास के लोग जमा हुए तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले और ग्रामीणों की मदद से मुझे और मेरे बेटे को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष दादुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 भगवानपुर गांव निवासी वीरेंद्र राय का पुत्र लालू राय ने भी आवेदन देकर मामले की शिकायत किया है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मेरा लड़का अमन कुमार गंगा स्नान करने गंगा नदी तट गया था. गंगा स्नान कर रहा था तभी दादूपुर पंचायत के भगवानपुर दियारा गांव वार्ड संख्या सात निवासी रामदयाल राय का पुत्र अमन कुमार व अभिनंदन कुमार अपने सहयोगियों के साथ आया और मेरे बेटे को गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध किया तो अभिनंदन कुमार मेरे बेटे को हाथ में पहने लोहे के बल्ले से प्रहार कर दिया. जिससे मेरा पुत्र घायल हो गया. गंगा किनारे मौजूद लोगो ने घटना की जानकारी दी. वही हमें देखते ही उक्त लोग धमकी देते वहां से भाग निकला.उन्होंने बताया कि उक्त लोगों का संबंध है असामाजिक तत्वों के लोगों से है. ये लोग कभी भी हमलोगों के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. उन्होंने बछवाड़ा थाना पुलिस से जान माल की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. मामले की छानबीन की जा रही. जांचोपरांत दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें