बखरी. रविवार को समस्तीपुर–खगड़िया रेलखंड के सलौना स्टेशन समीप पचमुहा पुल पर में नहाने के क्रम में एक युवती की डूबने से मौत हो गई. जिसकी पहचान नगर क्षेत्र के वार्ड 13 निवासी महेंद्र सहनी की 18 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में की गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक युवती सुबह आठ बजे के आसपास घर से नहाने पचमुहा पुल जाने की बात कहकर निकली थी.जहां करीब दो घंटे के बाद भी नहाकर वापस नहीं आने पर परिजनों में बैचेनी होने लग गई. जिसके बाद परिजनों ने उसे खोजते हुए पचमुहा पुल पहुंचा.जहां पुल की रेलिंग पर चप्पल और कपड़ा रखा हुआ था.वही आसपास मौजूद कुछ बच्चे ने बताया कि युवती आई और पुल में नहाने चल गई.काफी देर होने के बाद उसने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. युवती के डूबने की बात आग की तरह फैल गई. जिससे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.इधर समाचार प्रेषण तक पुल की गहराई काफी ज्यादा रहने तथा स्थानीय कोई भी गोताखोर के नही रहने के चलते शव को पानी से बाहर नही निकाला जा सका. घटना के बाद स्थानीय लोग एसडीआरएफ से शव को खोजने की मांग किया. जिसके बाद अंचल प्रशासन ने एसडीआरएफ को बुलाकर शव को खोजबीन शुरू कराया है. वही पुत्री के डूब जाने की घटना की जानकारी के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर बखरी सीओ राकेश कुमार चौधरी तथा थाना की पुलिस मौजूद थी. बताते चलें कि मृतक एक भाई तीन बहन में सबसे छोटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है