गोपालगंज. बंटोगे तो कटोगे, इसलिए सभी देशवासियों को राष्ट्रवादियों को सनातनी बंधुओं को आपस में एकजुट रहना है ताकि देश सुरक्षित रहे. उक्त बातें भाजपा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने रविवार को भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि देशविरोधी ताकतें विदेशी ताकतों की सह पर देश को अस्थिर करने में लगी हुई हैं. अफसोस की बात यह है कि देश के कुछ राजनीतिक दल देश विरोधी ताकतों का समर्थन कर रही हैं. ऐसी पार्टियों को सत्ता से दूर रखना है. पश्चिम चंपारण से गोपालगंज में प्रवेश करते ही प्रदेश अध्यक्ष को स्वागत करने का सिलसिला शुरू हो गया. मंगलपुर पुल पर सदर विधायक कुसुम देवी ने जेसीबी से फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. जादोपुर चौक पर जिल अध्यक्ष सुबास सिंह ने ढोल-नगाड़ों और फूलों से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. यहां से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद जिला कार्यालय पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रदेश अध्यक्ष ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार को लूट कर चारा घोटाला करके अपने बेटों और परिवार पर खर्च किया. लेकिन पाप का पैसा था, इसलिए तेजस्वी यादव 9वीं भी पास नहीं कर पाये. दुख होता है कि नौवीं फेल तेजस्वी रोजगार की बात करते हैं. चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए तेजस्वी भ्रष्टाचार की जड़ से हैं. डॉ जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचारी कभी भी समाज में टिक नहीं पायेगा, चाहे वह कितना भी बलवान क्यों न हो. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी शुरू करने की अपील की. चुनाव की तैयारियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा विश्व में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. केवल भाजपा के 18 करोड़ सदस्य हैं. इतनी तो किसी देश की आबादी होती है. उन्होंने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान फिर से शुरू हो रहा है. सभी लोगों को गांव-गांव, शहर-शहर, घर-घर जाकर सदस्य बनाना है. कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय चौबे ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी का गमछा देकर उन्हें स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है