24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मित्र की बीमारी से हुई मौत, परिजनों ने ओझा-गुनी का आरोप लगा बगल के बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला

एसपी बोले, अभियुक्त ललन मुसहर गिरफ्तार, पुलिस कर रही वैज्ञानिक अनुसंधान

अगिआंव/आरा.

अगिआंव प्रखंड के पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव में शनिवार की रात विकास मित्र कर्मचारी कृष्णा मुसहर की मौत होने के बाद उसके परिवारवालों द्वारा पड़ोस के बुजुर्ग पति मुसहर पर ओझा-गुनी करने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. इस घटना के बाद विकास मित्र कर्मचारी कृष्णा राम के परिवारवाले घर छोड़ मौके से फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पवना थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पवना थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम ललन मुसहर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव निवासी स्व.सहतू मुसहर के 70 वर्षीय पुत्र पति मुसहर एवं उसी गांव के निवासी राम अवतार मुसहर उर्फ ढोरा का 32 वर्षीय पुत्र सह विकास मित्र कर्मचारी कृष्णा मुसहर शामिल हैं. इधर मृत कृष्णा मुसहर के पिता राम अवतार मुसहर उर्फ ढोरा ने बताया कि उनका बेटा कृष्णा मुसहर विकास मित्र में सरकारी कर्मचारी था और दो वर्ष पूर्व उसकी नौकरी लगी थी. वह करीब पांच-छह महीना से बीमार चल चल था. कई जगह उन लोगों द्वारा उसका इलाज भी कराया गया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद वे लोग जब भी और कहीं भी ओझा-गुनी से उसे दिखाते, तो उनके पड़ोसी पति मुसहर का नाम सामने आता था. इसी बीच शनिवार की रात उनके बेटे कृष्णा मुसहर की मौत हो गयी, जिसके बाद वे लोग आक्रोशित हो गये और उन लोगों द्वारा ओझा-गुनी का आरोप लगाते हुए पड़ोसी पति मुसहर की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद कृष्णा मुसहर के परिवार के सभी सदस्य घर छोड़ फरार हो गये. वहीं, दूसरी ओर मृत कृष्णा मुसहर के पिता राम अवतार मुसहर उर्फ ढोरा ने अपने भतीजे ललन मुसहर पर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पति मुसहर को मारने की बात कही है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृत पति मुसहर की मौत मारपीट करने के कारण होना प्रतीत होता है. वहीं कृष्णा मुसहर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत कृष्णा मुसहर अपने दो भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी राधिका देवी एवं एक डेढ़ वर्ष का पुत्र आदित्य कुमार है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि जादू टोना के चक्कर में हुई हत्या के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम ललन मुसहर है. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त की रात्रि में इस घटना की जानकारी मिली, तो पवना थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. एसपी ने बताया कि यह घटना जादू-टोना से जुडा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें