जगदीशपुर.
प्रखंड क्षेत्र के बरनांव पंचायत अंतर्गत असुधन गांव के समीप बनास नदी में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक इंटर का छात्र है. इस घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि असुधन गांव निवासी विजेशवर यादव उर्फ जाला सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार दोस्तों के साथ स्नान करने गया था. तभी पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया. दोस्तों द्वारा सूचना ग्रामीणों को दी गयी, जिसके बाद सीओ विश्वजीत निलंक, थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दल बल के साथ पहुंच छानबीन में जुट गये, लेकिन युवक का पता नहीं चला. इस दौरान एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच खोजने का प्रयास की, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चल पाया था. घटना के बाद विधायक रामविशुन लोहिया, पूर्व विधायक भाई दिनेश, मुखिया प्रियंका देवी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पाल सहित कई लोगों ने दुःख व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी. युवक दो भाइयों में सबसे बड़ा है. घर में छोटा भाई कल्लू कुमार और मां प्रभावती देवी हैं, जिनका रो- रो कर बुरा हाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है