15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिमनी भट्टा के पास में युवक का शव बरामद, सिर में लगी है गोली

मृतक की पहचान महथी धर्मचंद गांव निवासी राजेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सुभांशु कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ काजू के रूप में हुई

हाजीपुर. तिसीऔता थाना की पुलिस ने महथी धर्मचंद गांव स्थित एक चिमनी भट्ठा के पास से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान महथी धर्मचंद गांव निवासी राजेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सुभांशु कुमार उर्फ प्रिंस उर्फ काजू के रूप में हुई. शव के पास एक विदेशी शराब की खाली बोतल तथा एक देसी कट्टा पाया गया है. युवक के सिर में गोली लगी थी. इसकी सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की और सैंपल इकट्ठा किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. जानकारी के अनुसार प्रिंस कुमार अपने भाई के कहने पर एक जमीन की रजिस्ट्री करने पातेपुर गया था. निबंधन कार्यालय में प्रिंस कागजात पर हस्ताक्षर करने के बाद लौट आया था. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर रात में परिजनों ने खोजबीन की थी. रविवार की सुबह भी घर नहीं पहुंचने पर मृतक का भाई उसकी खोजबीन करते हुए चिमनी पर गया, जहां खून से लथपथ उसका शव पड़ा था. वहीं मौके पर एक शराब की बोतल तथा सिर के पास देसी कट्टा पड़ा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने घटना की सूचना तिसीऔता थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी, अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गयी. हमेशा साथ रहने वाला दोस्त फरार स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के पिता राजेश सिंह की दो वर्ष पूर्व मौत होने के बाद से प्रिंस कोलकाता में रहने लगा था. कुछ दिन पूर्व ही वह अपने एक दोस्त के साथ घर आया था. घर पर उसका दोस्त भी साथ ही रहता था. लोगों ने बताया कि प्रिंस काफी शराब पीता था. घटना के बाद उसका दोस्त भी फरार बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि मृतक की मां ने भी एक साल पूर्व खुदकुशी कर ली थी. वह दो भाई में छोटा था. युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या या आत्महत्या की संशय के बीच फंसी पुलिस चिमनी भट्ठा के पास से गोली लगी युवक का शव बरामद होने को लेकर पुलिस संशय में फंसी है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगने एवं पास में शराब की बोतल तथा देसी कट्टा मिलने से पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. युवक ने नशे की हालत में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली है या किसी ने शराब पीने के दौरान उसकी गोली मार कर हत्या कर दी है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस इसे खुदकुशी मान कर ही मामले की जांच कर रही है वही पुलिस उसके दोस्त की पहचान करने तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. मामले में एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि तिसीऔता थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि महथी धर्मचंद गांव में एक चिमनी भट्ठा के पास एक युवक का शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. शव के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. जांच में यह बात भी सामने आयी है कि मृतक नशा का आदि था. प्रथम दृष्टया नशे की हालत में खुदकुशी प्रतीत हो रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें