Giddhaur shooting incident: गिद्धौर प्रखंड के सीमाक्षेत्र स्थित कोल्हुआ गांव में नारायण राम के पुत्र कुंदन राम को हथियार से लैस दबंगों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर गोली मार दी. सूचना पाकर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराया. कुंदन राम की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार कुंदन सुबह तकरीबन आठ बजे अपने घर के समीप रहे चापाकल पर मुंह धो रहा था, तभी चार की संख्या में आये दबंग युवकों ने पहले कुंदन राम पर लाठी से हमला कर दिया और इसके बाद ताबड़तोड़ तीन गोली मार कर फरार हो गये. गोली कुंदन के सिर, पैर व कमर पर लगी है. घटना को अंजाम देकर सभी फरार हो गये.
Giddhaur shooting incident: कुंदन राम की हालत गंभीर
मां सुशीला देवी ने बताया कि गांव के ही भगवान राम के पुत्र ललन राम, दिलीप राम, दिवाकर राम, कामदेव राम के पुत्र पिंटू राम ने पहले लाठी-डंडे से मारकर कुंदन को अधमरा कर दिया. इसके बाद गोली मार दी. इससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल होकर चापाकल के पास ही गिर पड़ा. भाभी ममता कुमारी ने बताया कि इसके पूर्व अहले सुबह ललन राम ने घर की महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल घायल कुंदन की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
Giddhaur shooting incident: बालू डंपिंग से जुड़ा है पूरा मामला
सूत्रों की मानें तो पूरा मामला बालू डंपिंग से जुड़ा है. शनिवार देर रात कोल्हुआ घनश्याम स्थान नदी घाट के किनारे बालू डंपिंग स्थल पर भी कुंदन का इन लोगों से विवाद हुआ था. गोलीबारी की घटना से गांव के लोग डरे-सहमे हैं. घटना को लेकर एसडीपीओ सतीश सुमन समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे व छानबीन की. कुंदन के परिजनों से बात कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Giddhaur shooting incident: शनिवार रात की वारदात
शनिवार की रात मारपीट की घटना हुई थी. इसके परिणामस्वरूप दूसरे पक्ष के लोगों ने रविवार सुबह करीब नौ बजे कुंदन को गोली मार दी है. पुलिस ने घटनास्थल से तकनीकी डेटा भी एकत्रित किया है. गोली चलाने वाले सभी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.