24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पान स्वासी संघ लखीसराय का हुआ विस्तार

जिलाध्यक्ष रामटहल तांती पान की देखरेख में जिलास्तरीय कमेटी के विस्तार को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया किया.

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के अस्पताल चौक स्थित पान तांती धर्मशाला में रविवार को पान स्वासी संघ लखीसराय के बैनर तले जिलाध्यक्ष रामटहल तांती पान की देखरेख में जिलास्तरीय कमेटी के विस्तार को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया किया. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता मदन तांती पान ने की. जबकि मंच का संचालन श्री किशनु पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सुबोध तांती पान एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिन्हा पान ने किया. मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अभय कुमार पान, पंकज तांती पान, विजय कुमार पान, कछियाना मुखिया अनिल कुमार पान, योगेंद्र तांती, मोकामा के राजकुमार गुप्ता पान मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान जिलास्तरीय कमेटी का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से मदन तांती पान व कछियाना मुखिया अनिल तांती पान को उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा श्रीघना कजरा के रंजीत कुमार राणा को सचिव, नंदनामा के अधिवक्ता उदय कुमार दिवाकर को संयुक्त सचिव, योगेंद्र तांती को महासचिव, शिव शंकर निराला को उप सचिव, महेंद्र तांती को कोषाध्यक्ष, सरोज कुमार पान को संगठन मंत्री, विजय कुमार सिन्हा पान को संरक्षक, राहुल कुमार को कार्यालय प्रभारी, सुरेश तांती पान को संयोजक एवं दीपक कुमार को मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया. वहीं दूसरी ओर कार्यकारिणी सदस्य में शंकर तांती, पिंकी तांती, विजय तांती, गीता प्रसाद, रामाशीष तांती, गुडडु तांती, उमेश तांती, शंकर तांती, महादेव खंडेवाल, रामजी तांती, कुंदन तांती, विद्यानंद प्रसाद, सुरेश तांती, श्याम सुंदर तांती, प्रमोद तांती, मोहन तांती को शामिल किया गया है. इस दौरान 10 नवंबर को गांधी मैदान में होने वाले महासम्मेलन में अधिक से अधिक लोगो को एकजूट होकर आने का आग्रह किया गया. साथ ही पान तांती धर्मशाला को जीर्णोद्धार की भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें