लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में पोषण माह के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडेय के द्वारा आंवला पौधा लगाकर पोषण माह कार्यक्रम का शुरुआत किया गया. डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि जितना पोषण हमारे शरीर के लिए आवश्यक है. उतना ही पेड़ पौधे भी हमारे पर्यावरण के लिए आवश्यक है. दोनों का उद्देश्य स्वास्थ्य से है. इनका संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है. हमारी संस्कृति में पेड़ पौधे का विशेष महत्व है और एक पेड़ मां के नाम से कार्यक्रम के माध्यम से हम पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पोषण के प्रति भी जागरूकता को बढ़ाने की आवश्यकता है. सही पोषण से बच्चों की सेहत में सुधार होता है जो संपूर्ण विकास में सहायक होता है. स्थानीय स्तर पर पोषण संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जानकारी दिया जायेगा, ताकि लोग स्वास्थ्य लाभ ले सके. इसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका पोषण जागरूकता से संबंधित गतिविधि आयोजित करेगा. यह कार्यक्रम पूरे सितंबर माह तक चलेगा. सभी प्रखंडों से आयी सेविका के बीच मिलावट रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें मोटे अनाज से बने व्यंजनों का प्रदर्शनी लगायी गयी. मौके पर जिला समन्वयक मधुमाला कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, सभी प्रखंड समन्वयक, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ साथ कई आंगनबाड़ी सेविका भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है