कटिहार. सदर प्रखंड कटिहार अंतर्गत धुसमर के समीप डायवर्सन में क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बड़े वाहनों की आवाजाही कभी भी बंद हो सकती है. दुपहिया व छोटे-बड़े वाहन फिलहाल इसी क्षतिग्रस्त डायवर्सन से गुजरते है. जिसकी वजह से आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. उल्लेखनीय है कि यहां क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइन पुल को तोड़कर करीब 5.28 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन पानी अधिक होने के कारण पुल निर्माण का कार्य अभी बंद है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि निर्धारित समय पर पुल निर्माण का कार्य पूरा होना मुश्किल है. इसलिए लंबे समय तक लोगों के लिए आवाजाही का साधन यह डायवर्सन ही होगा. पर जिस तरह डायवर्सन की जर्जर स्थिति है. उसमें फिलहाल पैदल चलना भी मुश्किल है. यह माना जा रहा है कि अगर यह डायवर्सन ध्वस्त हुआ तो कटिहार मुख्यालय- डंडखोरा-कदवा मुख्य पथ से आवागमन पूरी तरह ठप हो जायेगा. यह भी उल्लेखनीय है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आना जाना इस होकर होता रहता है. पर अब तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. फल स्वरूप स्थिति जस की तस बनी हुई है.
डीएम के पहल पर ही होगी सुधार
वरिष्ठ समाज सेवी अख्तर हुसैन, डंडखोरा के मुखिया पार्वती हेम्ब्रम, डंडखोरा विकास मंच के अध्यक्ष विजय झा, मंच मनीष मंडल, आशुतोष पाठक, पूर्व उप मुखिया राज कुमार मंडल, पूर्व वार्ड सदस्य हरिमोहन सिंह, समाजसेवी ललन कुमार मंडल, कंचन मंडल, चितरंजन भारतीउर्फ लड्डू ने बताया कि 2017 के बाढ़ में दोनों तरफ स्क्रु पाइप पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था. उसके बाद डायवर्सन बनाया गया था. फिलहाल आरसीसी पुल का काम चल रहा है, पानी की वजह से बंद है. डायवर्सन की स्थिति काफी जर्जर हो चुका है. इस जर्जर अवस्था में लोगों का पैदल चलना व वाहनों की आवाजाही में मुश्किल होता है. कई वाहन तो दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है. डायवर्सन में जगह-जगह हो चुके गड्ढे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए डायवर्सन को दुरुस्त करने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि डीएम से उम्मीद है कि इस दिशा में सकारात्मक पहल कर डायवर्सन को आवाजाही लायक बनाने की दिशा में पहल करें.कहते है अधिकारीग्रामीण कार्य प्रमंडल कटिहार के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है तथा जल्द ही कनीय अभियंता को कह कर डायवर्सन को बेहतर बनाने के लिए कहा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है