24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जोसेफ स्कूल के श्रीजीत संत का नेशनल गेम के लिए चयन

संत जोसेफ स्कूल

बांका. शहर के संत जोसेफ स्कूल के खिलाड़ी श्रीजीत संत का अंडर 14 कबड्डी में नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. इस संबंध में स्कूल के शारीरिक शिक्षक अनुभव कुमार ने बताया है कि स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कोलकाता के हावड़ा में 28 से 30 अगस्त को आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में बांका संत जोसेफ स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिसमें श्रीजीत संत का स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया टीम के लिए चयन किया गया है. वहीं टीम में खिलाड़ी प्रिंस राज, हिमांशु शेखर, आदित्य कुमार, आर्सव, मानस कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. उधर खिलाड़ी के चयन पर स्कूल के प्राचार्य फादर ब्राविंथ शरीफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. ………… नौ सितंबर को भाकपा देगी धरना बाराहाट. भारतीय कम्यूनिष्ठ पार्टी बाराहाट परिषद की एक बैठक राधानगर में पूर्व विधान पार्षद कॉमरेड संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान मधुसूदनपुर इंडेन ऑयल बॉटलिंग प्लांट श्रमिक संघ का गठन किया गया. वहीं आगामी 9 सितंबर को बाराहाट प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीपीआइ नेता राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड गौतम सिंह, राज्य परिषद सदस्य सह पूर्व जिला मंत्री कॉमरेड मुनीलाल पासवान, जिला मंत्री कॉमरेड संतसेवक राय, बाराहाट अंचल मंत्री कॉमरेड नवल यादव, जिला परिषद सदस्य कॉमरेड सूरज सुमन, लालू राय, पिंटू यादव सहित अन्य मौजूद थे. — यूपीएस का फैसला अनुचित: संघ बांका. बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की एक बैठक रविवार को एसीएमओ कार्यालय सभागार में जिलाध्यक्ष अजय कुमार चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा लागू किये गये एनपीएस की जगह यूपीएस के फैसले को अनुचित बताया गया. कहा कि संघ की ओर से ओपीएस की मांग है. ऐसे में संघ आगे और संघर्ष के लिए तैयार है. वहीं एफआरएएस फरमान को तुगलकी फरमान बताया. इस मौके पर सनत कुमार ठाकुर, रोहित कुमार, नीतिश कुमार, हीरालाल प्रसाद, दिवाकर मंडल, राजेश कुमार, संगीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें