दरभंगा.रविवार की सुबह बदले मौसम के मिजाज से लोगों ने राहत महसूस की. सुबह करीब 8.30 बजे झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश ने मौसम को कूल कर दिया. करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश के बाद सुबह 11 बजे तक बूंदाबांदी होती रही. मौसम सुहाना होने से लोगों को उमस से राहत मिली. देर सुबह तक बारिश के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखी. जरूरतमंद ही सड़कों पर भींगते हुए आते-जाते दिखे. बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया. दिन व रात एक समान गर्मी तथा उमस से लोगों का हाल-बेहाल बना हुआ था. भीषण गर्मी और उमस से लोग बेचैन थे. सबसे अधिक समस्या महिला, बुजूर्गो, बच्चे व बीमार लोगों को हो रहा था. प्रचंड गर्मी से सिलिंग पंखा तक लोगों को राहत नहीं पहुंचा पा रहा था. बारिश का साइड इफेक्ट भी शहर में देखने को मिला.
निचले इलाके में जगह-जगह जलजमाव
शहरी क्षेत्र के निचले इलाके तथा नाला विहीन सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. आवाजाही में लोगों को परेशानी हुई. मानसून पूर्व किये गये नाला उड़ाही से तेज बारिश के बावजूद निचले इलाके को छोड़ अन्य जगह अधिक देर तक जलजमाव की समस्या से लोगों को नहीं जूझना पड़ा. कुछ इलाके में वर्षा का पानी सड़कों पर लबालब नजर आया. पानी ने नाला एवं सड़क के अंतर को मिटा दिया. नाला का गंदा पानी वर्षा के पानी से मिश्रित होकर सड़कों पर फैल गया. विशेषकर लक्ष्मीसागर, बेला, सुंदरपुर, उर्दू, कटरहिया, गांधीनगर, इंदिरानगर आदि मुहल्ले में जलजमाव की अधिक समस्या देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है