राजद का प्रदेश व्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
संवाददाता, पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 65 % आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डलवाने और राष्ट्रीय स्तर पर जातीय गणना कराने की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेंगे. इस लड़ाई में चाहे प्रधानमंत्री के घुटने टिकवाने पड़े तो टिकवायेंगे. इस लड़ाई को राजद अंत तक लड़ेगा. यह गरीबों के हक की लड़ाई है. इससे पीछे नहीं हटेंगे, चाहे लोग मुझे कितनी ही गालियां क्यों न दें. उन्होंने ये बातें रविवार को राजद प्रदेश कार्यालय के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को कहीं. आरक्षण संबंधी मांगों को लेकर रविवार को पटना की तरह पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों पर राजद ने धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किये हैं.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने जदयू नेताओं से सवाल पूछा है कि वे 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करवाना चाहते हैं या नहीं. हां या ना में बताएं. कहा कि सीएम नीतीश कुमार तो इस बारे में बोलेंगे नहीं. जदयू के उन नेताओं से पूछिए जो हमें रोज गाली देते हैं. बिहार के विकास के मॉडल की दुहाई देते हैं. अगर वे कहते हैं कि हां तो आप(जदयू) केंद्र और बिहार दोनों की ही एनडीए सरकार में है. इनको मांग क्या करना है? इन्हें तो बस करना है. आप लोग दबाव बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की नरेटी दबाए हुए हैं. आप लोग हट जायेंगे तो सरकार गिर जायेगी. तो क्यों नहीं आरक्षण को नौ वीं अनुसूची में डलवा देते?
कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं, केंद्र में तीन बार पीएम मोदी बनाने में बिहार की भूमिका रही है. फिर बिहार को क्या मिला? इस दौरान उन्होंने भाजपा को आरक्षण और गरीब विरोधी भी बताया. कहा कि वक्फ संशोधन विधयेक लाकर केंद्र मुसलमानों के खिलाफ साजिश कर रहा है. इस मामले में जदयू की चुप्पी से यह स्पष्ट होता है कि वह किस तरह से भाजपा की राजनीति को मजबूती दे रहे हैं.
राजद की तरफ से आयोजित धरना प्रदर्शन में राजद प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, उदय नारायण चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, डाॅ सुनील कुमार सिंह, राज्य सभा सांसद संजय यादव, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद सहित विधायक,एमएलसी और काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है