19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक व अधिकार पाने के लिए एकजुटता जरूरी : राजेश सिंह

भारत पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन चैनपुर व बियाडा कमेटी का सम्मेलन सह मिलन समारोह, वर्कर यूनियन में शामिल सदस्यों के मान-सम्मान करना ही यूनियन की पहली प्राथमिकता

जैनामोड़, बालीडीह बियाडा में भारत पेट्रोलियम वर्कर्स यूनियन चैनपुर व बियाडा कमेटी की ओर से रविवार को सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य रूप से मौजूद यूनियन के बियाडा क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि एकता में बहुत शक्ति है और सभी मजदूर मिलकर चलेंगे, तो ही हमारी मजबूती को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले चुनौतियों का मुकाबला हम सब एक होकर ही कर सकते हैं. सभी साथियों से आह्वान किया कि अपनी एकजुटता बनाए रखें, एकता के बल पर ही हम सब आगे आने वाले चुनौतियों का मुकाबला कर पाएंगे. वर्कर यूनियन में शामिल सदस्यों के मान-सम्मान करना ही यूनियन की पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि वर्कर्स यूनियन से जुड़े सदस्यों के हक व अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहेगी. उन्होंने कहा कि मजदूरों के मसीहा रहे दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के मार्गदर्शन में यूनियन का गठन हुआ हैं. उनके ही दिशा-निर्देश पर यूनियन की मजबूती प्रदान होगी. इस दौरान यूनियन में शामिल नये सदस्यों को स्वागत किया गया. वहीं बेहतर कार्य करनेवाले मजदूरों को सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन प्रीति कुमारी ने किया. मौके पर चैनपुर यूनियन कमेटी के उपाध्यक्ष निवारण मरांडी, मंत्री दीप नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष कामता सिंह, मंत्री हरेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री विश्वजीत सिंह, श्याम सुंदर महतो, रणजीत सिंह, राजू सिंह, बॉबी खान, विशु सिंह,अनुज कुमार पांडे समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें