19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सितंबर को काला दिवस मनायेगा सहायक अध्यापक संघ

जैनामोड़ के बांधडीह स्कूल मैदान में हुई टेट पास सहायक अध्यापक संघ की बैठक, राज्य सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित बांधडीह स्कूल मैदान में रविवार को टेट पास सहायक अध्यापक संघ की बैठक हुई. इसमें जिले के सभी टेट सफल सहायक अध्यापक शामिल हुए. संघ ने अपने प्रमुख विषयों पर विशेष चर्चा की व आगे की रणनीति भी बनायी. इसके साथ-साथ झारखंड सरकार द्वारा संघ को नजर अंदाज किये जाने पर विरोध प्रदर्शन भी किया. अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव अजय कुमार नायक ने बताया कि चुनाव से पूर्व हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि तीन महीने में पारा शिक्षकों को स्थायी करेंगे, हालांकि उनका वादा गलत था. चुकी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत टेट पास शिक्षकों को ही वह स्थायी कर सकते थे, बीते दिनों संघ की वार्ता हुई, जिसमें टेट पास सहायक अध्यापक को नजर अंदाज किया गया. स्थायीकरण पर कोई वार्ता भी नहीं हुई, टेट पास होने एवं योग्यता धारी होने के बावजूद सहायक अध्यापक की नियुक्ति नहीं हो रही जिससे टेट पास सहायक अध्यापक संघ में रोष व्याप्त है. पांच सितंबर को सभी सफल अध्यापक काला दिवस भी मनायेंगे. वहीं सात सितंबर को राज्य के शिक्षा मंत्री का आवास घेराव के साथ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रेम प्रकाश महतो, चंद्र प्रकाश महतो, संतोष कुमार महतो, कुमार कुलदीप, चंदन कुमार गोस्वामी, चंडी चरण महतो, मो मनोव्वर, सुमनतोष कुमार महतो, मनोज कुमार, अजीत कुमार, राजेंद्र साव, सुंदर सिंह, शुभ लाल सिंह, रंजीत कुमार साव, सहदेव शरण ठाकुर, मनोज कुमार मिश्रा, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार महतो, महेंद्र प्रसाद, कुमार कुलदीप, जगदीश कुमार, महेश्वर सिंह, मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें