15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जारंगडीह में ज्वेलरी दुकान व जेनरल स्टोर से चोरी

जारंगडीह में ज्वेलरी दुकान व जेनरल स्टोर से चोरी

कथारा. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह में शनिवार की रात को एक ज्वेलरी दुकान और एक जेनरल स्टोर से चोरी हुई. चोरों ने चार बंद आवासों में चोरी का प्रयास भी किया. आरआर शॉप के समीप गायत्री ज्वेलर्स में सेंधमारी कर चोर 50 से 60 हजार रुपये के सोना व चांदी के जेवरात ले गये. दुकान के मालिक रवि बर्मण ने बताया कि शनिवार की शाम दुकान में ताला लगा कर गोमिया-स्वांग स्थित आवास चला गया. सुबह यहां के लोगों ने फोन पर चोरी की सूचना दी. पास के पप्पू की जेनरल स्टोर से भी चार-पांच हजार रुपए की चोरी हुई. होमगार्ड सदानंद राम, परमेश्वर कुमार, उपेंद्र साहू व मनीष सिंह बंद आवासों का ताला चोरों ने तोड़ दिया, लेकिन पड़ोसियों के जाग जाने के कारण सामान नहीं ले जा सके. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह पहुंचे और दुकानदार सहित अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली. कहा कि चोर बहुत जल्द कानून की गिरफ्त में होंगे. मौके पर पूर्व मुखिया सुदेश भुइयां भी माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें