17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

मृतक के पिता ने ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

प्रतिनिधि, डुमरी.

निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप शनिवार की देर शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद मृतक के पिता नारायण ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर के चालक तेजो साव पर लापरवाही से वाहन चलाने एवं बाइक में धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है बाइक चालक लोहेडीह निवासी रघु ठाकुर (29 वर्ष) शनिवार की रात अपनी मां रामेश्वरी देवी को लाने बाइक( जेएच 11एडी 4462) से इसरी बाजार जा रहा था, उसकी दौरान उक्त स्थान पर ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस उसे रेफरल अस्पताल लायी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि रविवार को निमियाघाट पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही थी, तभी मृतक के परिजन अन्य लोगों के साथ थाना में जमा हो गये और मुआवजे की मांग करने लगे. जबकि मृतक के मात- पिता सहित पत्नी नमिता देवी, पुत्र राजपाल (6), राजवीर (4) एवं पुत्री अनामिका (2) का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक रघु ठाकुर अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. घटना के बाद भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार, दिनेश महतो थाना पहुंचे. सुरेंद्र कुमार का कहना था कि जिस बालू लदे ट्रैक्टर से यह घटना हुई है वह निमियाघाट थाना में पदस्थापित एक पुलिस जवान या उनके परिजन का है, जो हजारीबाग जिले के इचाक का बताया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर का इंश्योरेंस भी फेल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें