महिला अत्याचार रोकने की पहल की कवायद गोड्डा पुलिस ने शुरू कर दी है. गोड्डा पुलिस द्वारा रविवार को एसपी अनिमेष नथानी के निर्देश पर जिला मुख्यालय में टोटो व अन्य छोटे वाहनों के शीशे आदि पर डायल 112 का नंबर व क्यूआर कोड चिपकाया हैं. ताकि जल्द से जल्द पुलिस को महिला छेड़खानी, अत्याचार आदि की सूचना पुलिस तक पहुंच सके. इसको साकार करने के लिए रविवार को पुराने समाहरणालय भवन के सामने दर्जनों की संख्या में टोटो को पकड़ कर पहले उसमें डायल 112 का पोस्टर चिपकाया गया. इसके बाद सभी चालकों को इस संबंध में जानकारी दी गयी. चालकों को बताया गया कि कहीं भी महिला अत्याचार व छेड़खानी जैसे मामले घटित होगी, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस द्वारा इस मामले में तत्काल एक्शन लिया जाएगा. इस संबंध में महिला पुलिस पदाधिकारी गुलाब किस्पोट्टा ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया गया है, ताकि महिला अत्याचार रोकने में कारगर हो सके. कहा कि क्यूआर कोड में व्हाट्सएप आदि के माध्यम से भी इस संबंध में पीड़िता सूचित कर सकती है. साथ ही इस नंबर के अधिकाधिक चलन होने से महिला अत्याचार के मामलों में कमी आ सकेगी. वहीं एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने कहा कि इस पोस्टर को सभी सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाया जाएगा. तत्काल टोटो व ऑटो रिक्शा में चिपकाया गया है. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कुमार गौरव, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर मुधूसदन मोदक, थाना प्रभारी दिनेश महली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है