पंचायत स्वयंसेवक सह जिला पंचायत सहायक संघ की बैठक गांधी मैदान में रविवार को दोपहर में आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में जुटे संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा 12 मार्च के कैबिनेट से पंचायत स्वयंसेवक संघ की मांग को पूरा करने की मांग की. सबों ने कहा कि चंपाई सरकार ने स्वयंसेवकों को पंचायत सहायक का दर्जा दिये जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक इसको लागू नहीं किया गया है. बताया कि लागू करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत स्वयंसेवक, पंचायत सहायकों ने भाग लिया. जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष सूर्य मोहन कुमार, जिला संगठन मंत्री सद्दाम जी, गोंडा प्रखंड अध्यक्ष राम बिहारी यादव, अनिल सोरेन, संतोष सोरेन, संतोष हेंब्रम, ललिता हेंब्रम, प्रेम हांसदा, फ्रांसिस हांसदा, अक्षय कुमार, मोजो बिल हक, नरेश मुर्मू, गौतम कुमार, हेमंत कुमार, लालचंद साह, कुंदन कुमार, अशोक बिसरा आदि इस बैठक में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है