14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा शैक्षणिक माहौल बनायेंगे कि अन्य राज्य से स्टूडेंट यहां आयें : बाबूलाल मरांडी

संताल परगना से आये छात्रों का भाजपा नेताओं ने लिया सुझाव

दुमका. भाजपा के घोषणा-पत्र सुझाव अभियान के निमित्त दुमका के कन्वेंशन सेंटर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संताल परगना के सभी महाविद्यालय के छात्रावास से आये छात्र-छात्राओं के साथ सीधा संवाद किया. इसका उद्देश्य भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव संकल्प घोषणा-पत्र के लिए युवाओं के विचार और सुझाव प्राप्त किया. संताल परगना के सभी छात्रावास के सभी छात्र नायक- छात्रनायिकाओं ने अंगवस्त्र देकर बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया. छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने बाबूलाल मरांडी को आदिवासी परंपरा से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. श्री मरांडी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है. भाजपा का संकल्प घोषणा-पत्र केवल राजनीतिक दस्तावेज नहीं, बल्कि झारखंड के हर नागरिक के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. हम चाहते हैं कि आपके विचार और सुझाव इसमें सम्मिलित हों, ताकि इसे और अधिक प्रभावी और प्रासंगिक बनाया जा सके. छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपने सुझाव और विचार साझा किया. इनमें शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, और सामाजिक विकास के लिए नई योजनाओं की मांग शामिल थी. श्री मरांडी ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उन्हें भाजपा के घोषणा-पत्र में समाहित करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों के सुझाव हमें झारखंड के भविष्य को और उज्ज्वल बनाने में मदद करेगी. हम एक ऐसा प्रदेश बनाना चाहते हैं, जहां हर युवा को अपनी क्षमताओं को पूर्ण रूप से विकसित करने का अवसर मिले. श्री मरांडी ने भाजपा की नीतियों और योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया, जिससे छात्रों को पार्टी के विजन और मिशन की गहरी समझ मिली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में झारखंड में विकास की गति को नयी दिशा मिलेगी. युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे. यह संवाद सत्र न केवल भाजपा के घोषणा-पत्र को समृद्ध करेगा, बल्कि युवाओं को भी प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित करेगा.

सरकार बनते ही हॉस्टल की समस्या व शिक्षकों की कमी करेंगे दूर

श्री मरांडी ने मंच से आश्वस्त किया कि सरकार बनते ही पूरे राज्य में हॉस्टल की समस्या को वे दूर करेंगे. छात्रों को कोयला, लकड़ी खरीदना नहीं होगा. लकड़ी लाने गोपीकांदर व दूसरे जगह नहीं जाना होगा. सभी में गैस कनेक्शन होगा और उसी में खाना बनेगा. उन्होंने कहा कि पीजी स्तर के हॉस्टल 500 बेड वाले बनाये जायेंगे. समय पर रिजल्ट देने की व्यवस्था भाजपा ने मैट्रिक-इंटर तक सुनिश्चित करायी थी, विवि का भी सत्र ठीक होगा. शिक्षकों की कमी दूर होगी. प्राइमरी से पीजी तक शिक्षक की कमी दूर होगी, ऐसा माहौल बनायेंगे कि दूसरे राज्य से स्टूडेंट यहां आयें. कार्यक्रम में विधायक अनंत ओझा, विधायक अमित मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी,प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी व मुन्ना मिश्रा, पूर्व सांसद सुनील सोरेन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें