23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुर्दा जिला के पूर्व अध्यक्ष समेत पांच भाजपा नेता पार्टी से निलंबित

भाजपा की ओडिशा इकाई ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में खुर्दा जिला के पूर्व अध्यक्ष समेत पांच नेताओं को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

भुवनेश्वर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने खुर्दा जिले के पांच नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पांचों नेताओं के खिलाफ यह निर्णय लिया गया. निलंबित किये गये पांच नेताओं में खुर्दा जिला के पूर्व अध्यक्ष निकुंज पटनायक, सचिव विद्युत कांडी, जिला कृषक मोर्चा के अध्यक्ष तापस जेना, शिव मलिक और धनेश्वर बारिक शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल के निर्देश के बाद इन नेताओं को निलंबित किया गया. भुवनेश्वर के बालाकाटी में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था. इन नेताओं का निलंबन उसी का परिणाम माना जा रहा है.

भाजपा की पूर्व मेयर प्रत्याशी सुनीति मुंड भी पार्टी से निलंबित

भारतीय जनता पार्टी ने भुवनेश्वर नगर निगम की पूर्व मेयर प्रत्याशी सुनीति मुंड को भी पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने और पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया. भाजपा कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है.

पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : तोमर

भाजपा के ओडिशा प्रदेश प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर रविवार सुबह भुवनेश्वर हवाईअड्डा पहुंचे. भाजपा की मेयर पद की उम्मीदवार सुनीति मुंड को पार्टी से निलंबित किये जाने पर पत्रकारों के सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पत्रकारों के अन्य सवालों के उत्तर में श्री तोमर ने कहा कि राज्य सरकार अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने लिए कार्य कर रही है. सुभद्रा योजना आज (रविवार) से शुरू हो रही है. भाजपा अपने चुनावी घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे रत्न भंडार का मुद्दा हो या पुरी श्रीमंदिर के चार द्वार को फिर से खोलने का, हमने जो भी कहा है, हम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें