16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूलवश खा ली जहरीली दवा, विवाहिता की मौत

भूलवश खा ली जहरीली दवा, विवाहिता की मौत

बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित तारडीह गांव के रहने वाले कैलाश यादव की पत्नी शोभा देवी की मौत जहरीली दवा खाने से हो गयी. शनिवार रात चिकित्सकों द्वारा शोभा देवी को मृत घोषित कर दिया गया. रविवार को मृतका शोभा देवी की मां बांका के ही रजौन स्थित सांझा गांव की रहने वाली प्रेमी देवी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दिये गये फर्द बयान में उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जब उनकी बेटी अपने ससुराल में थी तभी उनकी बेटी के पेट में तेज दर्द उठा.उनकी बेटी ने घर में रखी एक दवा खा ली. इसके बाद उनकी बेटी की तबीयत और बिगड़ने लगी और उसे उल्टी होने लगी. इसके बाद उनके दामाद कैलाश यादव उनकी बेटी को लेकर अमरपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाॅक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बता उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी बेटी की मौत हाे गयी. उन्होंने बताया कि घटना में किसी का भी कोई दोष नहीं है. जुआ में गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में किया गया प्रस्तुत बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित मकबरा के पास छापेमारी कर शुक्रवार देर रात पुलिस ने जुआ के फड़ का खुलासा किया था. मामले में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों और बरामद सामानों को लेकर रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी. जुआ के फड़ से पुलिस ने ताश के पत्ते, मोबाइल और 2 लाख 10 हजार रुपये नकद के साथ तीन अभियुक्त दुर्गेश मंडल, सौरभ कुमार और विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार दुर्गेश मंडल का आपराधिक इतिहास भी मिला है. जिसमें वह थाना क्षेत्र में 1993 और 1994 में चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. 21 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ एक गिरफ्तार, घर से शराब के नशे में भाई भी पकड़ाया गुप्त सूचना के आधार जोगसर पुलिस ने राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एक चाय दुकान पर छापेमारी की. दुकान से दो बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया. मामले में पुलिस ने दुकान से रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके घर पर छापेमारी की गयी. जहां घर से 19 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर पर शराब के नशे में सोये हुए शोभा मंडल को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों और बरामद सामानों को थाना लाया गया है. पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें