खगड़िया एआइएसएफ ने कोसी कॉलेज गेट पर रविवार को दो दिन पहले सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरान छात्र व आमजन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सह जिप सदस्य रजनीकांत कुमार ने सेवानिवृत्त डीइओ पर कई आरोप लगाये. कहा कि उनका कार्यकाल दागदार रहा. बेंच डेस्क एक महीने में टूट गये. पूर्व में भी कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में सक्षम रोस्टर पदाधिकारी से बिना अनुमोदन लिए नाइट गार्ड, हॉस्टल वार्डन सहित अन्य पद पर बहाली की गयी. सही ढंग से निष्पक्ष जांच हो तो कई राज खुलेंगे. उन्होंने कहा कि विभागीय अपर मुख्य सचिव को भी कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो. इस दौरान दर्जनों छात्रों ने पूर्व डीइओ के खिलाफ जम कर नारेबारी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है