तिलकपुर गांधीघर बगीचा के टावर में लगी डीजी मशीन को खोल ई रिक्शा से लेकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक चंदन चौधरी व डबलू कुमार महेशी गांव के है. तिलकपुर के सरुण कुमार ने नामजद आरोपित बना मामला दर्ज कराया है. बताया कि रविवार सुबह करीब चार बजे टावर में लगे डीजी जेनरेटर को खोल कर ई रिक्शा पर लाद कर भाग रहा था. एनएच-80 मुख्य सड़क पर ई रिक्शा से ले जाते स्थानीय लोगों ने देख लिया. ई रिक्शा पर बोरा से मशीन को छिपा कर ले जाने के दौरान लोगों को आशंका हुई कि शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा है. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच गयी. पुलिस को देख दोनों युवक ई रिक्शा छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने चोरी किये डीजी मशीन के साथ ई रिक्शा को जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ की, तो बताया कि मशीन की चोरी करने में पांच युवक शामिल थे. तीनों युवक पुलिस को देख फरार हो गये. पुलिस फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
चोरी के मोटर व सबमर्सिबल के साथ चार चोर धराये
प्रखंड क्षेत्र स्थित अमडंडा थाना क्षेत्र में 31 अगस्त को हुई हैंड पंप मोटर व सबमर्शिबल की चोरी में चार अप्राथमिकी अभियुक्त को हैंड पंप मोटर व एक सबमर्शिबल के साथ गिरफ्तार किया है. अमडंडा थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया 31 अगस्त को हैंड पंप मोटर व एक सबमर्शिबल की चोरी हुई थी. पुलिस ने अज्ञात अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी. जांच में अप्राथमिकी अभियुक्त सचिन मंडल, व हेमंत कुमार दोनों पिता विदेशी मंडल, विकास पासवान पिता वीरेंद्र पासवान, गुलटू पासवान पिता भैरव पासवान सभी महेशखोर थाना सनोखर जिला भागलपुर की निशानदेही पर कांड में चोरी गये हैंड पंप मोटर व सबमर्शिबल बरामद किया. गिरफ्तार सभी चोर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है