राजद का प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन नवगछिया जीरो माइल डाॅ आंबेडकर चौक पर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रदेश कार्यालय के आह्वान पर बिहार के सभी जिला मुख्यालय में जाति जनगणना, 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं सूची में डालने व तेजस्वी के 17 महीना बेमिसाल पर चर्चा करने को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन नवगछिया के जीरो माइल डाॅ भीमराव आंबेडकर चौक पर आयोजित हुआ. राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान व प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय के मुद्दे पर सड़क पर संघर्ष करेंगे. गोपालपुर विस के राजद नेता शैलेश कुमार यादव व बिहपुर विस के गौतम कुमार प्रीतम ने कहा 65 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना साबित करता है कि भाजपा पिछड़ा-शोषित समाज के लिए कितना खतरनाक है. भाजपा आखिर जाति जनगणना क्यों नहीं करनी चहती है. वह लैटरल इंट्री से अपने लोगों को सत्ता शासन में लाना चहती है. यह लड़ाई तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी. मौके पर गौरीशंकर यादव, केदार शर्मा, रामविलास सिंह, तनवीर आलम, शोएब अली, राजेन्द्र यादव, हिमांशु यादव, छतीश यादव, महेश फौजी, मो मोहिउद्दीन, अवनीश कुमार, अरुण राही, अमन आनन्द, मोहिउद्दीन गजनवी, घंटू सिंह, विद्यानंद सागर, प्रभाष पासवान, वीरेंद्र चोपड़ा मौजूद थे.
सिपाही पर जानलेवा हमला मामले में बीएमपी के डीएसपी ने की जांच
बीएमपी सिपाही पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला को लेकर बीएमपी 6 के डीएसपी सुधीर कुमार सुलतानगंज थाना पहुंच घटना की जांच पड़ताल की. डीएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया व सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखा. डीएसपी घायल सिपाही विजय कुमार रजक से अस्पताल में मुलाकात कर पूछताछ कर विस्तार से जानकारी ली. प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू पंडित ने बताया कि मामला गंभीर है. घायल सिपाही बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर के पुलिस का जवान है. श्रावणी मेला में सिपाही मेला ड्यूटी में सुलतानगंज में तैनात था. शुक्रवार रात थाना चौक पर सिपाही ड्यूटी पर तैनात था. आधी रात को सिपाही के गले में फंदा लगा कर हत्या करने का प्रयास किया गया. आरोपित युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था. बताया गया कि आरोपित युवक विक्षिप्त था. आरोपित युवक को पूछताछ के बाद बांड पर छोड़ा गया. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. घायल सिपाही का इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है