आसनसोल. आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-1 महिला तृणमुल कांग्रेस की तरफ से शहर के हटन रोड मोड़ पर आरजी कर की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. पश्चिम बर्दवान जिला महिला टीएमसी अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती के नेतृत्व में इस धरना प्रदर्शन के दौरान आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-1 टीएमसी अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, बबीता दास, शंपा दां के अलावा बड़ी संख्या में महिला टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे. यहां पर सभी नेताओं ने महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना की निंदा की और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. सीबीआइ को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही थी उसके बाद मामला सीबीआइ को दे दिया गया. लेकिन सीबीआइ ने अभी तक इस मामले में कोई नया पक्ष उजागर नहीं किया है और ना ही अभी तक असली दोषियों को चिह्नित ही किया जा सका है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले दिन से ही इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें फांसी देने की मांग कर रही हैं. लेकिन जिस तरह से सीबीआइ मामले की जांच कर रही है उससे समझ में नहीं आ रहा है कि कब तक इस मामले का निपटारा होगा. लेकिन जिस तरह से वामपंथी और भाजपाई इस मामले पर राजनीति कर रहे हैं उसकी भी कड़ी निंदा होनी चाहिए. इधर पश्चिम बंगाल बाउरी समाज और अन्य एससी एसटी संगठनों की तरफ से कोर्ट परिसर से शुरू कर कोर्ट मोड़, रवींद्र भवन तक एक रैली निकाली गयी तथा आरजी कर की घटना को लेकर इंसाफ की मांग की गयी. इस मौके पर संगठन से जुड़ी बबिता दास ने कहा कि आज की तारीख में हर उम्र की महिलाएं प्रताड़ित हो रही हैं. उनके साथ दुष्कर्म हो रहा है. बस, ट्रेन या सड़क या फिर कार्यस्थल हर जगह पर महिलाओं के साथ गलत आचरण हो रहा है. इसी के खिलाफ यह रैली निकाली गयी. हर उम्र की महिलाओं के लिए इंसाफ की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है