दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टील प्लांट (डीएसपी) द्वारा एक सितंबर से कर्मचारियों के पुराने पहचान पत्र रद्द कर नये कार्ड बनाकर बायोमेट्रिक पद्धति के जरिए उपस्थिति दर्ज कराने का नया आदेश जारी किया गया है. रविवार को प्लांट के गेट पर पुराने कार्ड लेकर प्रवेश करने आये सैकड़ों कर्मियों को सीआइएसएफ जवानों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुराने कार्ड लेकर प्लांट में प्रवेश करने के दौरान कर्मचारियों को जवानों ने रोका. आरएफआइडी पद्धति के जरिये नया कार्ड बनाकर प्रवेश करने की उन्हें सलाह दी गयी. आरोप है कि इस दौरान तैनात जवानों ने कर्मचारियों के पुराने कार्ड को फाड़ दिया. जिससे कर्मचारियों व सीआइएसएफ जवानों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की से गेट के समीप तनाव व्याप्त हो गया. अंत में प्रबंधन के नये आदेश को कई कर्मियों ने स्वीकार करते हुए नयी आइडी बनाकर बायोमेट्रिक पद्धति के नियम को मानते हुए प्लांट में प्रवेश किया. दूसरी तरफ प्रबंधन पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न ट्रेड यूनियनों की ओर से गेट के समीप प्रदर्शन किया गया. इंटक डीएसपी यूनिट के संयोजक रजत दीक्षित ने कहा कि आरएफआइडी का विरोध यूनियन नही करती. लेकिन इसे लागू करने के पहले प्रबंधन के साथ श्रमिकों का पुराना बकाया भुगतान करने का समझौता हुआ था. इसके लिए यूनियनो की ओर से कई बार आंदोलन भी किया गया था. प्रबंधन ने आरएफआइडी लागू करने से पहले पुरानी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. लेकिन अब प्रबंधन ने तानाशाही रवैया अपनाकर पुराने मांगों को बिना पूरा किये इसे लागू कर दिया है. पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए यूनियन की ओर से आंदोलन शुरू किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए प्रबंधन की ओर से आरएफआइडी लागू करने का आदेश दिया गया है. इसके लिए कर्मचारियों का पुराना कार्ड अमान्य कर दिया गया है और नया रजिस्ट्रेशन कर उन्हें बायोमेट्रिक पद्धति के जरिये प्लांट में घुसने का आदेश दिया गया है. नये नियम का पालन न करने पर कर्मचारियों को अनुपस्थित माना जायेगा. यह नियम डीएसपी के बाहरी व भीतरी सभी विभाग जैसे डीएसपी के प्लांट, डीएसपी हॉस्पिटल, नगर प्रशासनिक भवन में नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए लागू किया गया है. रविवार सुबह जब कर्मचारी बिना आरएफआइडी कार्ड के प्लांट में प्रवेश करने पहुंचे तो उन्हें सीआइएसएफ जवानों ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद श्रमिक भड़क गये. सीआईएसएफ के साथ कर्मियों की धक्का मुक्की भी हुई. जिससे तनाव व्याप्त हो गया. अंत में कई कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और बायोमेट्रिक पद्धति के जरिए प्लांट में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है