प्रतिनिधि, हुगली . जिले के दादपुर में एक बच्ची की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में उसके चाचा सहित सात लोगों को अरेस्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 10:30 बजे, दादपुर थाने के ओसी अभिषेक चौधरी को गोस्वामी मालीपाड़ा गांव के निवासी सुखरंजन मुखर्जी का एक फोन आया. उन्होंने सूचना दी कि शिरा गांव में एक बच्ची को उसके परिवार वालों ने मार डाला है और साक्ष्य छिपाने के लिए उसका शव श्मशान ले जाया जा रहा है. खबर के मिलते ही दादपुर थाने के ओसी और उनकी टीम मधुबागान गांव के श्मशान की ओर रवाना हुई. इस घटना की जानकारी डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बख्शी ने दी. श्मशान पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि वहां एक शव सफेद कपड़े में लिपटा रखा है. कुछ ग्रामीण उसके आसपास मौजूद हैं. दादपुर के ओसी अभिषेक चौधरी ने तुरंत उन सभी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पता चला कि शव शिरा गांव की बच्ची मेघना मालिक (8) का है, जो स्थानीय स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा थी. श्मशान में मौजूद लोगों ने बताया कि मेघना ने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद बिना किसी को बताये, कुछ ग्रामीणों की मदद से परिवार ने शव को श्मशान लाकर गुपचुप तरीके से दफनाने की तैयारी कर रहे थे. दादपुर थाने की पुलिस टीम ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया और वहां मौजूद मेघना के चाचा गोपाल मालिक सहित छह अन्य लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही सातों आरोपियों को दादपुर थाने ले गयी. इसके बाद, सुखरंजन मुखर्जी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने बताया कि मेघना के चाचा गोपाल मालिक और पिता कमल मालिक ने बच्ची को घर में पीट-पीट कर मार डाला और फिर उसे गमछे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. इसके बाद, बिना किसी को सूचित किये, मेघना के शव को श्मशान ले जाकर दफनाने की कोशिश की गयी. शिकायत के आधार पर दादपुर थाने ने मेघना के पिता, चाचा गोपाल मालिक और श्मशान में मौजूद अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. दादपुर थाने की पुलिस ने रात में ही मेघना के चाचा सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को उन्हें चुंचुड़ा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने गोपाल मालिक को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. मेघना मालिक शिरा प्राइमरी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा थी. बताया जाता है कि घटना के समय उसकी मां अपने मायके में थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है