21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

सीएमपीडीआइ के मुख्य प्रबंधक की चोरी हुई कार की पड़ताल में पुलिस को मिली सफलता

वरीय संवादददाता, रांची. गोंदा पुलिस ने कार चोरी का खुलासा करते हुए वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में किराये के घर में रह रहे इस गिरोह के सदस्य मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद निवासी पप्पू कुमार सिंह और मो इबरार आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 20 अगस्त को सीएमपीडीआइ के मुख्य प्रबंधक (खनन) धीरज कुमार की वैगनआर कार परिसर से चोरी हो गयी थी. इस संबंध में उन्होंने गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरी हुई कार का पता लगाने के क्रम में पुलिस इस वाहन चोर गिरोह तक पहुंची. आरोपियों के पास दो वैगनआर तथा चार अल्टो सहित छह कार, एक बाइक, एक मोबाइल और तीन वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किया गया है. यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि धीरज कुमार की वैगनआर कार चोरी होने के बाद तकनीकी सहायता से चोरी में शामिल अपराधी पप्पू कुमार सिंह को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पप्पू कुमार सिंह की निशानदेही पर गोंदा थाना क्षेत्र के सीएमपीडीआइ परिसर से चोरी की गयी लाल रंग की वैगनआर कार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित आरोपी के किराये के घर के पास से बरामद किया गया. पलामू और रांची से चोरी की कार बरामद पूछताछ में पप्पू कुमार सिंह ने रांची शहर के अन्य थाना क्षेत्र से कार की चोरी कर अपने दोस्त मो इबरार आलम को बेचने की बात स्वीकार की. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रांची जिला से चोरी की गयी आल्टो तथा वैगनआर कार बरामदगी की. इन दोनों अपराधियों ने चोरी की गयी कार को बेचने के लिए कार का नंबर बदल कर फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड भी बनाने की बात कही है. इस संबंध में पुलिस अनुसंधान कर रही है. बरामद कार में चार कार की पंजीयन संख्या बदलकर दूसरी कार का नंबर प्लेट लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें