कुलपति ने कहा – मामले की चल रही जांच, विधिसम्मत होगी कार्रवाई
संवाददाता, पटना
आर्यभट्ट ज्ञान विवि में सहायक परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति के मामले में कुलसचिव से जवाब मांगा गया है. उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि के कुलसचिव को लिखे पत्र में पूछा है कि जब एकेयू में सहायक परीक्षा नियंत्रक का पद नहीं है तो किन परिस्थितियों में इस पद नियुक्ति की गयी है.
आर्यभट्ट ज्ञान विवि में सहायक परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रभाष कुमार की नियुक्ति की गयी है. दरअसल पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब आर्यभट्ट के सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रभाष कुमार के वेतन निर्गत करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन समर्पित किया गया. उक्त आवेदन पर कार्रवाई के दौरान उच्च शिक्षा निदेशालय अंतर्गत वेतन सत्यापन कोषांग से सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रभाष कुमार के संबंध में सैलरी स्लीप निर्गत करने पूर्व विभाग से परामर्श मांगा गया. विभागीय पैनल परामर्श के दौरान पैनल अधिवक्ताओं ने यह बताया कि आर्यभट्ट ज्ञान विवि में सहायक परीक्षा नियंत्रक का पद ही सृजित नहीं है. इस वजह से उक्त पद पर नियुक्त प्रभाष कुमार के सैलरी स्लीप निर्गत करने में कठिनाई हो रही है. सहायक परीक्षा नियंत्रक का पद नहीं है सृजित अधिवक्ताओं के पैनल परामर्श में यह भी कहा गया कि जब उक्त विवि में सहायक परीक्षा नियंत्रक का पद ही सृजित नहीं था तो किस प्रभार इस पद पर प्रभाष कुमार की नियुक्ति कैसे की गयी. इसी परामर्श को आधार बनाकर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी ने पिछले दिनों कुलसचिव रामजी सिंह को पत्र लिखकर पूछा है कि इस संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं कि जब विवि में यह पद ही नहीं तो नियुक्ति कैसे की गयी. इधर इस मामले में आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा निदेशक के पत्र मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है. मामले की जांच हो रही है. विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है