संवाददाता, पटना यूपीएससी की ओर से रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा (II), 2024 एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी व नौसेना अकादमी (एनडीए एंड एनए) परीक्षा (II), 2024 का आयोजन रविवार को 58 केंद्रों पर हुआ. सीडीएस परीक्षा (II) तीन पालियों में नौ बजे से 11 बजे, 12 बजे से दो बजे और तीन बजे से पांच बजे तक हुई. वहीं, एनडीए एंड एनए परीक्षा (II) दो पालियों में 10 बजे से 12ः30 बजे और दो बजे से 4:30 बजे तक हुई. पटना जिले में परीक्षार्थियों की संख्या 27,577 थी, लेकिन उपस्थिति करीब 70-75 प्रतिशत रही. विद्यार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर भी काफी कठिन रहा. इसके अलावा अंग्रेजी के सवाल भी पिछले वर्ष की तुलना में कठिन रहे. शहर के विभिन्न केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की संख्या अच्छी-खासी देखने को मिली. समय अभाव में कई प्रश्नों को नहीं देख पाये परीक्षार्थी : परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया. लेट पहुंचने वाले कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित भी किया गया. फर्स्ट पेपर में 300 मार्क्स के मैथ्स के प्रश्न पूछे गये. इसमें अल्जेबरा, ट्रिगोनामेट्री, कैलकुलस, ज्यॉमेट्री, वेक्टर के सवालों से स्टूडेंट्स को सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी का था, जो 600 मार्क्स का था. इसमें जनरल स्टडीज और इंग्लिश के प्रश्न पूछे गये. इंग्लिश के 200 मार्क्स और सामान्य अध्ययन के 400 मार्क्स के प्रश्न थे. समय अभाव में कई प्रश्नों को परीक्षार्थी नहीं देख पाये और इससे मायूस देखे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है