23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की मंशा पर सायंतिका ने कसा तंज

आरजी कर की घटना को लेकर राज्यभर में जारी आंदोलन के बीच ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म रिलीज होने वाली है.

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

आरजी कर की घटना को लेकर राज्यभर में जारी आंदोलन के बीच ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म पर कटाक्ष करते हुए बारानगर की विधायक सायंतिका बनर्जी ने कहा कि अन्य फिल्म उद्योगों को टॉलीवुड से सीख लेनी चाहिए.

निर्देशक राज चक्रवर्ती ने फिल्म के प्रचार कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. एक फिल्म लोगों के मनोरंजन के लिए बनायी जाती है. लेकिन यह फिल्म किस उद्देश्य से बनायी गयी है? लोगों को जबरन उकसाने के मकसद से यह फिल्म बनायी गयी है. बंगाल के लोग ऐसी फिल्म को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने ये बातें रविवार को बैरकपुर के सात नंबर वार्ड में आयोजित कर्म मेला के दौरान कहीं. वह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं.

मौके पर सांसद पार्थ भौमिक, बैरकपुर विधायक राज चक्रवर्ती, जगदल विधायक सोमनाथ श्याम, नोआपाड़ा विधायक मंजू बसु समेत कई नगरपालिकाओं के चेयरमैन व पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें