28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मतला में रात में धरने पर बैठे नागरिक समाज के लोग

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ रविवार को शहर में एक बड़ी रैली निकाली गयी.

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की प्रशिक्षु चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या की जघन्य घटना के खिलाफ रविवार को शहर में एक बड़ी रैली निकाली गयी. अपराह्न तीन बजे कॉलेज स्क्वायर से ‘आमरा तिलोत्तमा’ बैनर तले महाजुलूस निकाला गया. इसमें अभिनेत्री अपर्णा सेन समेत तमाम कलाकार और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए. रैली धर्मतला में रानी रासमणि एवेन्यू जाकर खत्म हो जानी थी. लेकिन रैली में शामिल लोग देर शाम धरने पर बैठ गये. बताया जा रहा है कि रैली के आयोजकों की ओर से राज्य प्रशासन को ई-मेल कर इंसाफ की मांग की गयी है. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि जबतक प्रशासन की ओर से कोई धरनास्थल पर नहीं पहुंचता है,वे वहां से नहीं उठेंगे. देर रात तक अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी समेत तमाम लोग धरने पर बैठे नजर आये.

इसी बीच, रात 10 बजे के करीब नशे में धुत एक युवक धरने पर बैठे लोगों के बीच घुस आया. आरोप है कि उसने अपशब्द कहे. अश्लील बातें कीं. इससे हंगामा मच गया. लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हेयर स्ट्रीट थाने ले गयी. बाद में उसकी पहचान टालीगंज निवासी तापस पाल के तौर पर की गयी.खबर लिखे जाने तक अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी, सोहिनी सरकार, देवलीना दत्त व अन्य धरने पर बैठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें