Jharkhand News: इंडिगो एयरलाइंस के मुंबई-रांची विमान में रविवार को छिपकली दिखायी देने के बाद विमान मुंबई एयरपोर्ट से देरी से उड़ान भरा. विमान संख्या 6ई831 अपने निर्धारित समय दोपहर 1.35 बजे के बजाय एक घंटा विलंब से उड़ान भरने के लिए रनवे पर आया. इसी दौरान एक यात्री को विमान में छिपकली दिखी. उन्होंने अलार्म बजाने के साथ शोर मचाया.
विमान में छिपकली का पता लगाने के लिए ग्राउंड स्टाफ के साथ केबिन क्रू के सदस्यों को लगाया गया. इस दौरान विमान में पायलट की ओर से घोषणा की गयी कि ग्राउंड स्टाफ की मंजूरी के बाद ही फ्लाइट उड़ान भरेगी. दो घंटे तक इंतजार करने के बाद इंडिगो एयरलाइंस के कर्मियों ने सभी यात्रियों को विमान से उतरने के कहा. इसके बाद विमान में फिर से जांच शुरू की गयी.
- मुंबई एयरपोर्ट पर छिपकली देखने पर एक यात्री ने बजाया अलार्म
- ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू के सदस्यों ने की तलाश, नहीं मिली छिपकली
- दोपहर 1:35 की बजाय शाम 6:45 बजे मुंबई से रांची के लिए उड़ा विमान
इधर, यात्रियों ने टर्मिनल मैनेजर से दूसरे विमान की व्यवस्था करने की बात कही. विमान शाम 6.45 बजे मुंबई से रांची के लिए उड़ान भरा और रात 9:33 बजे रांची पहुंचा और सवा दस बजे रांची से मुंबई के लिए उड़ान भरा. वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि विमान में छिपकली मिलने की सूचना नहीं है.
Also Read : Jharkhand Weather: भारी बारिश से रांची एयरपोर्ट के रन-वे पर भरा पानी, कई विमान लेट