Bihar News: रोहतास जिला के नौहट्टा-डेहरी थाना क्षेत्र के समहुता पावर ग्रिड के पास रविवार देर रात दो बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है. मृतकों की पहचान ढेलाबाद निवासी 22 वर्षीय पंकज चंद्रवंशी और नावाडीह निवासी 20 वर्षीय लखन चौधरी के रूप में की गई है.
आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की कर रहे थे मांग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों घायल युवक तिलौथू थाना क्षेत्र के बाबूंगज के बताए जा रहे हैं. वहीं घटना आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे, और मुआवजे की मांग को लेकर जिद्द पर अड़े थे.
Also Read: सारण में सरयू नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
टक्कर इतनी जबरदस्त की बाइक सवार युवक दूर जा गिरे
बता दें कि नौहट्टा-डेहरी मुख्य पथ पर समहुता पावर ग्रिड के समीप रविवार रात तेज रफ्तार की दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं बाइक पर सवार युवक दूर जा गिरे.
वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि दो बाईकों की भीषण टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है. तीन अन्य घायल हैं. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था. जिन्हें समझाया बुझाया जा रहा है.
जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा