20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जमीन सर्वे के लिए नया दिशा निर्देश जारी, अब वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ये जरूरी फॉर्म…

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. कई लोग आवेदन करने को लेकर परेशान हैं. इस बीच सरकार द्वारा आवेदन को लेकर कुछ नया दिशा निर्देश जारी किया गया है.

Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. सर्वे के लिए बाहर से लोग अपने घर और गांव आ रहे हैं. कई लोग आवेदन करने को लेकर परेशान हैं. इस बीच सरकार द्वारा आवेदन को लेकर कुछ नया दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके बाद अब सरलता पूर्वक लोग आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि बिहार सरकार के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत आवश्यक दस्तावेज़ों और प्रमाण-पत्रों की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया को लेकर नया दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

अब निदेशालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं यह फॉर्म

इस दिशा निर्देश के तहत सर्वेक्षण प्रक्रिया से संबंधित प्रपत्र-2 और प्रपत्र-3 (1) को अब निदेशालय की वेबसाइट से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदनकर्ता को फॉर्म में अपना नाम, पता, खेसरा नंबर, मोबाइल नंबर, आधार संख्या एवं हस्ताक्षर आदि भरना होगा. उसके बाद इन दस्तावेजों को प्रिंट कर शिविर कार्यालय में जाकर जमा करना होगा.

Also Read: पटना टू दिल्ली चलेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, आठ घंटे में पूरा करेगी सफर, जानें कितना होगा किराया?

इस प्रक्रिया के माध्यम से असमर्थ व्यक्ति की कर सकते हैं मदद

बता दें कि यदि आवेदनकर्ता मृतक से संबंधित जानकारी दे रहे हैं, तो उन्हें मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त जो लोग प्रक्रिया पूरा करने में असमर्थ हैं, उनके लिए किसी सक्षम व्यक्ति द्वारा प्रतिनिधित्व की भी अनुमति दे दी गई है. जो व्यक्ति असमर्थ व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करेगा उसको अपनी आधार व मतदाता कार्ड की प्रतिलिपि जमा करनी होगी.

Also Read: बिहार में चिराग पासवान पर परिवहन विभाग ने लगाया जुर्माना, जानें कितना भरना होगा चालान…

इस पहल से जमीन सर्वे की प्रक्रिया में आएगी तेजी

निदेशालय इस पहल को इसलिए शुरू की है ताकि बिहार में चल रहे विशेष जमीन सर्वेक्षण की प्रक्रिया तेजी से पूरा हो सके. इस पहल से प्रक्रिया सुगम और दस्तावेज़ों का सत्यापन तेज़ी से पूरा हो सकेगा. इस नई व्यवस्था के माध्यम से लोगों को अब अपने जरूरी दस्तावेज तैयार करने और उन्हें समय पर जमा करने में आसानी होगी.

जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें