Patna Accident News: पटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी है. जिससे ऑटो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घटना पटना जिला के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मैग्नी बीघा गांव की बताई जा रही है.
इलाज के दौरान महिलाओं ने तोड़ा दम
यह भीषण सड़क हादसा सोमवार को हुई है. बता दें कि अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जहानाबाद से आ रही ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो महिलाओं ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं रिश्ता में सास बहू बताई जा रही है.
मृतकों की हुई पहचान
बता दें कि मृतकों की पहचान हो गई है. दोनों मृतक ग्राम अफजलपुर, थाना पाली ( काको ) जहानाद के रहने वाले हैं.
- विधा देवी, उम्र 65 वर्ष, पति स्वर्गीय अशोक शर्मा
- अनिता सिन्हा, उम्र 45 वर्ष, पति मुकेश कुमार
Also Read: मुंगेर में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, तीन बच्चों की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की सूचना मिलने पर मसौढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. दुर्घनटाग्रस्त ट्रैक्टर और ऑटो को जब्त कर लिया गया है. ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है.
जुम्मे की नमाज ब्रेक पर आमने-सामने हिमंता-तेजस्वी, JDU-LJP ने भी घेरा